view all

कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल के दाम में 2 रुपए की कटौती

FP Staff

पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच कर्नाटक के लोगों को राहत मिली है. कर्नाटक की सरकार ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती कर दी है.

17 सितंबर को बेंगलुरु में पेट्रोल का भाव 84.84 रुपए था. जबकि डीजल का भाव 76.25 रुपए प्रति लीटर है. हालांकि 2 रुपए की कटौती लागू होने के बाद कीमतें कम होंगी.


फिर बढ़ी कीमतें

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सोमवार को भी इजाफा दर्ज किया गया है. राजधानी में पेट्रोल जहां 0.15 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. वहीं डीजल 0.6 पैसे प्रति लीटर. ऐसे में दिल्ली में पेट्रोल 82.06 रुपए प्रति लीटर मिल रही है और डीजल 73.78 रुपए प्रति लीटर.