view all

बीते 2 दिन से स्थिर है पेट्रोल-डीजल के दाम, इस महीने 2 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल

पिछले एक पखवाड़े में पेट्रोल जहां 2 रुपए लीटर सस्ता हुआ वहीं डीजल के दाम में 1.46 रुपए लीटर की कमी आई है

FP Staff

तेल कंपनियों की तरफ से शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि इस महीने तेल के दाम 2 रुपए तक घटे हैं.

शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 76.35 रुपए, कोलकाता में 79.02 रुपए, मुंबई में 84.18 रुपए और चेन्नई में 79.24 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. दूसरी ओर डीजल की कीमतों में बीते 4 दिन से कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में डीजल का दाम 67.85 रुपए, कोलकाता में 70.40 रुपए, मुंबई में 72.24 रुपए और चेन्नई में 71.62 रुपए प्रति लीटर है.


एक पखवाड़े की गिरावट के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत पिछले दो दिनों से स्थिर बनी हुई है.

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 12 जून को बदलाव किया गया था. उस समय पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमश: 15 पैसे और 10 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई थी. उसके बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है.

रुपए में मजबूती से घट रहे दाम

पेट्रोल और डीजल की कीमत 29 मई को रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई थी. उस दिन जहां पेट्रोल 78.43 रुपए लीटर पर पहुंच गया था, वहीं डीजल 69.31 रुपए लीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर चला गया था. उसके बाद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल नरम होने और रुपए में मजबूती से कीमतों में 14 बार कटौती की गई है.

पिछले एक पखवाड़े में पेट्रोल जहां 2 रुपए लीटर सस्ता हुआ वहीं डीजल के दाम में 1.46 रुपए लीटर की कमी आई है. इसके उलट कर्नाटक चुनाव के दौरान 19 दिन तक कीमत नहीं घटने के बाद 14 मई से पेट्रोल के दाम में 3.8 रुपए लीटर और डीजल में 3.38 रुपए की वृद्धि हुई थी.

यूपीए सरकार से भी ज्यादा कीमत

यूपीए सरकार में तेल के दाम से तुलना करें तो खुदरा मूल्य अब भी अधिक है. यूपीए के दौरान 14 सितंबर 2013 को पेट्रोल 76.06 रुपए लीटर पर चला गया था. वहीं डीजल की सबसे ज्यादा कीमत 13 मई 2014 को 56.71 रुपए लीटर था. इस साल एक जनवरी से पेट्रोल की कीमत 6.46 रुपए लीटर और डीजल 8.21 रुपए लीटर की बढ़ोतरी हुई है.