view all

एक बार फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या हैं नए रेट

गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 18 पैसे की गिरावट आई है

FP Staff

पेट्रोल डीजल की कीमतों में एक बार फिर गिरावट देखी गई है. गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 18 पैसे की गिरावट आई है, जिसके बाद पेट्रोल अब 73.78 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल भी अब 18 पैसे की गिरावट के साथ 73.78 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. बात करें मुंबई की तो यहां पर पेट्रोल और डीजल के दाम 16 पैसे घटे हैं, जिसके बाद पेट्रोल अब 84.86 रुपए प्रति लीटर और डीजल 77.32 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

इससे पहले लगातार 13 दिनों तक यानी मंगलवार तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मिरावट देखी गई थी. फिर इसके बाद बुधवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. लेकिन अब गुरुवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. इससे पहले मंगलवार को पेट्रोल 20 पैसे सस्ता हुआ था, वहीं डीजल 7 पैसे सस्ता हुआ था. जिसेक बाद दिल्ली में पेट्रोल 79.55 रुपए प्रति लीटर और डीजल 73.78 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था.

क्यों घट रहे हैं दाम?

पिछले कुछ समय में क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार कमी आ रही है, जिसकी वजह से तेंल कंपनिया भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम कर रही हैं. पेट्रोल की किमतों में अब तक 3.46 रुपए की गिरावट हो चुकी है जबकि डीजल 2.07 रुपए सस्ता हो चुका है.