view all

पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर हुई गिरावट, जानिए कितनी मिली राहत

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे और डीजल में 17 पैसे की गिरावट आई

FP Staff

पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार चौथे दिन भी गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे और डीजल में 17 पैसे की गिरावट आई. जिसके बाद पेट्रोल 81.74 रुपए और डीजल 75.19 रुपए प्रति लीटर हो गया.

रविवार को मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट हुई है. 25 पैसे और 18 पैसे की गिरावट के साथ यहां पेट्रोल 87.21 रुपए और डीजल की कीमत 78.82 रुपए प्रति लीटर हो गई है.


इससे पहले शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल 39 पैसे और 12 पैसे सस्ता हुआ था. दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत 81.99 रुपए और 75.36 प्रति लीटर हो गई थी. वहीं अगर मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 87.46 रुपए और डीजल 79 रुपए प्रति लीटर था.

कोलकाता और चेन्नई में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट हई है. यह कटौती बीते चार दिनों से लगातार हो रही है. शुक्रवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में 24 पैसे और 11 पैसे की गिरावट दर्ज की गई थी.