view all

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर बोली BJP- ये तो अच्छी खबर है

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतें राज्यों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि इससे उन्हें वैट के जरिए ज्यादा रेवेन्यू मिल सकेगा

FP Staff

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 10 दिनों से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. देशभर में पट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गए हैं. हालांकि बीजेपी के प्रवक्ता नलिन कोहली इसे अच्छी खबर की तरह देखते हैं.

नलिन कोहली ने NEWS18 से बातचीत में कहा, ' पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतें राज्यों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि इससे उन्हें वैट के जरिए ज्यादा रेवेन्यू मिल सकेगा. हां इससे केंद्र को भी ज्यादा एक्साइज़ ड्यूटी मिलेगी, लेकिन इससे राज्यों को भी फायदा मिलता है.'


बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, 'वित्त आयोग के मुताबिक, केंद्र को मिलने वाली एक्साइज़ ड्यटी का 42% हिस्सा राज्यों को दिया जाता और बाकी बची राशि जनकल्याण के कामों में इस्तेमाल होती है.'

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'अगर राज्य इस बारे में सोचे तो यह प्रेटोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाने पर चर्चा का सही समय है.'

मंगलवार को क्या रहे पेट्रोल डीजल के दाम?

मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 79.31 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया, जब कि डीजल 71.34 रुपए प्रती लीटर पर पहुंच गया, जो दिल्ली में डीजल का अब तक का सबसे ऊंचला स्तर है.

इससे पहले केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को कहा था, 'अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमत और डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमतों के चलते यह हालात बने हैं और सरकार इसे लेकर फिक्रमंद है.'