view all

जल्दी ही घटेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम: धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि अमेरिका में आए तूफान की वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम में हाल में तेजी आई है

Bhasha

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि अमेरिका में आए तूफान की वजह से  पेट्रोल-डीजल के दाम में हाल में तेजी आई है. उन्होंने उम्मीद जताई कि कीमतें अगले कुछ दिनों में कम होंगी.

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री प्रधान ने संवाददाताओं से कहा, ‘हाल में ईंधन के दाम में तेजी आई है. इसका कारण अमेरिका में आया तूफान है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमतों में कमी आने के साथ यहां भी दाम नीचे आएंगे.’ उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों में मूल्य में कमी आनी शुरू हो गई है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें बाजार से जुड़ी हैं.


पेट्रोलियम उत्पादों पर टैक्स में नहीं होगी कटौती

पेट्रोलियम उत्पादों पर टैक्स में कटौती की संभावना के बारे में पूछे जाने पर प्रधान ने कहा कि टैक्स में कटौती नहीं की जा सकती क्योंकि बुनियादी ढांचा विकास और कल्याणकारी योजनाओं के लिए कोष की जरूरत है.

उन्होंने यह उम्मीद जताई कि पेट्रोलियम उत्पाद जल्दी ही जीएसटी के दायरे में आएंगे.

प्रधान ने कहा, ‘हमने जीएसटी को लेकर सभी राज्यों के बीच सहमति बनाई. मुझे उम्मीद है कि पेट्रोलियम उत्पाद भी जल्दी ही जीएसटी के दायरे में आएंगे.’