view all

बिहार कैबिनेट की बैठक में मीडिया पर रोक

बैठक में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है

FP Staff

बिहार में जारी सियासी उठापठक के बीच सीएम नीतीश कुमार अपने कैबिनेट की बैठक कर रहे हैं. शाम के 6 बजे से हो रही इस बैठक पर सबकी नजरें टिकी हुई थीं लेकिन बैठक में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

इस बैठक को महागठबंधन के भविष्य को लेकर उठ रहे सवालों को ले कर भी महत्वपूर्ण माना जा रहा था लेकिन बैठक में तेजस्वी यादव भी पहुंचे. सबसे बड़ा सवाल बैठक में तेजस्वी के शामिल होने को ले कर था. पिछले दिनों एक सरकारी कार्यक्रम में जिस तरह से पहले तेजस्वी की नेमप्लेट वाली कुर्सी को पहले ढंका गया था और बाद में तेजस्वी उस कार्यक्रम में आये ही नहीं थे उसको लेकर ये स्पष्ट हो गया था कि नीतीश-तेजस्वी एक दूसरे से दूरी बनाने लगे हैं.


तेजस्वी यादव को ले के नीतीश कुमार और लालू यादव में अभी संवादहीनता के हालात बने हुए हैं. कांग्रेस लगातार इस कोशिश में लगी हुई है की दोनों नेताओ में इस बात को लेके बातचीत हो ऐसे में आज होने वाली कैबिनेट की मीटिंग को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

बैठक में भाग लेने तेजस्वी राजद कोटे के अन्य मंत्रियों के साथ एक ही गाड़ी में सवार हो कर पहुंचे.