view all

रिटायरमेंट के बाद अब मटुकनाथ ने किया ब्याह रचाने का ऐलान

मटुकनाथ ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि उनकी खुशनसीबी है कि इस चढ़ती जवानी में रिटायर हो रहे हैं

FP Staff

पटना यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज में हिंदी विभाग के प्रोफेसर मटूकनाथ चौधरी बुधावर को रिटायर हो गए. इसके बाद अब वह जल्द ही शादी भी करने वाले हैं. मटुकनाथ ने फेसबुक पर मजाकिया अंदाज में पोस्ट करते हुए इस बात की जा नकारी दी. उन्होंने फेसबुक पर लिखा की वह रिटायर हो गए हैं औरर अब शादी और मस्ती करंगे. क्योंकि अभी तो उनकी जवानी ने अंगड़ाई ली है. उन्होने लिखा की वे 65 वर्ष का 'लरिका' (लड़का) हैं. अभी जवानी ने अंगड़ाई ली है. अंग-अंग से यौवन की उमंग छलक रही है. जब वे मस्त होकर तेज चलते हैं तो लोग नजर लगाते हैं. दौड़ते हैं तो दांतों तले अंगुली दबाते हैं. 'अब हम कैसे चलीं डगरिया, लोगवा नजर लगावेला.

मटुकनाथ ने आगे लिखा है कि उनकी खुशनसीबी है कि इस चढ़ती जवानी में रिटायर हो रहे हैं.


मटुकनाथ ने लिखा, ''बरतुहार (लड़की वाले) बहुत तंग कर रहे हैं. उनकी आवाजाही बढ़ गई है, लेकिन मैं एक अनुशासित, शर्मीला और परंपरा प्रेमी 'लरिका' हूं, इसलिए खुद बरतुहार से बात नहीं करता हूं. उन्हें गार्जियन (अभिभावक) के पास भेज देता हूं. मेरे विद्यार्थी ही मेरे गार्जियन हैं. वे जो तय कर देंगे, आंख मूंदकर मानूंगा. उनसे बड़ा हितैषी मेरा कोई नहीं हो सकता.'

फेसबुक पोस्‍ट में वे आगे लिखते हैं, 'विदा हुआ वह मटुकनाथ जो योजना बनाता था और उसे पूरा करने में लहू सुखाता था. अब हम केवल मस्ती करेगा. सबसे पहले ब्याह करेगा. इसलिए आप लोगों का दायित्व है कि एक सुटेबल कन्या से मेरा ब्याह कराइए, फिर मेरी चाल देखिए. विवाह के पहले कुछ नहीं करने का.'

मटुकनाथ उस समय चर्चाओं में आए थे जब उम्र 51 साल था और उन्होंने अपने ही डिपार्टमेंट की 21 साल की शिष्या जूली को अपना प्यार बताते हुए उसके साथ ही जीवन बिताने का फैसला किया था. उस समय उनकी पत्नी ने भी जमकर उनकी बेज्जती की थी.