view all

लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को बताया सांप

लालू ने कहा कि नीतीश सांप है जैसे सांप केंचुल छोड़ता है. वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है

FP Staff

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच शीत युद्ध जारी है. इस बीच, एक बार फिर लालू ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है और उनकी तुलना सांप से की है.

उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'नीतीश सांप है जैसे सांप केंचुल छोड़ता है वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है और हर 2 साल में साँप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेता है। किसी को शक?'


इससे पहले एक फोटो पोस्ट कर लालू ने पूछा था कि नीतीश बताओ मंडल कमीशन लागू करवाने में तुम्हारा क्या रोल था? हमने और शरद यादव ने इसके लिए संघर्ष किया. हम दोनों ने मंडल कमीशन लागू करवाने के लिए क्या-क्या किया तुम क्या जानते हो?

एक अन्य ट्वीट में लालू ने नीतीश कुमार को अवसरवादी करार देते हुए लालू ने कहा था कि नीतीश ने मंडल के दौर में भी भाजपाईयों और संघ के इशारे पर अलग राह पकड़कर ओबीसी एकता और विशेषकर बिहार में दलितों और पिछड़ों की गोलबंदी को रोकने का प्रयास किया था.