view all

मरीजों की परवाह किए बगैर 9 दिनों तक लालू की सेवा में तैनात रहे सरकारी डॉक्टर

लालू की सेवा में उनके सरकारी आवास पर IGIMS के डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई

FP Staff

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेज प्रताप यादव अब एक नई मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. जनसत्ता पर छपी खबर के मुताबिक, आम मरीजों के इलाज की परवाह किए बगैर लालू यादव के घर सरकारी डॉक्टरों की तैनाती की गई थी. इस बात का खुलासा मेडिकल सुप्रिटेंडेंट की चिट्ठी के जरिए हुआ.

चिट्ठी में सामने आया है लालू की सेवा में 10 सर्कुलर रोड, पटना में स्थित उनके सरकारी आवास पर इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (IGIMS) के तीन डॉक्टर और दो नर्स की ड्यूटी लगाई गई थी. डॉक्टर 31 मई से 8 जून तक लालू की सेवा में तैनात रहे थे.


लालू कुछ समय पहले बीमार चल रहे थे और मीडिया में भी उनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं थी, जिसमें वो काफी बीमार लग रहे थे. जिस कारण इलाज के लिए उनके घर पर ही डॉक्टरों की तैनाती की गई थी.

इस बारे में आईजीआईएमएस के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव हमारी संस्थान के अध्यक्ष हैं, जिसके चलते उन्हें यह सुविधा दी गई. उनके अलावा किसी और को ये सुविधा नहीं दी जा सकती. आपको बता दें कि लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बिहार के स्वास्थ्य मंत्री हैं.