view all

2जी घोटाला: 21 दिसंबर को फैसला सुनाएगा पटियाला हाउस कोर्ट

इस मामले में कोर्ट ने अंतिम दलीलें 26 अप्रैल 2017 को सुन ली थीं

FP Staff

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में फैसला सुनाने की तारीख तय कर ली है. कोर्ट अपना आखिरी फैसला 21 दिसंबर को सुनाएगा.

बड़े नाम हैं शामिल

गौरतलब है कि 2जी घोटाले के इस हाई प्रोफाइल मामले में कई बड़े नाम शामिल रहे हैं. इनमें पूर्व टेलिकॉम मंत्री ए राजा, डीएमके सांसद कनिमोडी आदि शामिल हैं. दरसल यह कोर्ट 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले से जुड़े दो मामलों की सुनवाई कर रहा था जिनमें से एक की जांच सीबीआई और दूसरे की ईडी द्वारा की जा रही है. इस मामले में कोर्ट ने अंतिम दलीलें 26 अप्रैल को सुन ली थीं.

इस बारे में ए रजा ने कहा कि वह कानून का पालन करने वाले व्यक्ति हैं और उन्हें न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है.

टेलिकॉम मंत्री ए राजा पर आरोप है कि उन्होंने टेलिकॉम मंत्री के पद का फ़ायदा उठा कर पक्षपाती ढंग से स्पेक्ट्रम बांटे जिससे देश के खजाने को नुकसान हुआ.