view all

पठानकोट हमला: एनआईए की चार्जशीट में मसूद अजहर आरोपी

पठानकोट हमले में जैश-ए मोहम्मद सरगना मौलाना मसूद अजहर, तीन अन्य के खिलाफ आरोप-पत्र...

IANS

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पठानकोट आतंकवादी हमले के सिलसिले में जैश-ए मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर और तीन अन्य के खिलाफ सोमवार को आरोप-पत्र दाखिल किए.

एनआईए के एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, 'एनआईए ने सोमवार पठानकोट आतंकवादी हमले के संबंध में चार आरोपियों - आतंकवादी संगठन जैश-ए मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर, मुफ्ती अब्दुल राउफ असगर, जैश के उप सरगना व अजहर के भाई शाहिद लतीफ तथा पठानकोट हमलावरों को निर्देश देने वाले व लांचिंग कमांडर कासिफ जान के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किए हैं.'


पंजाब के पंचकुला में एनआईए की विशेष अदालत में आरोप-पत्र दाखिल किया गया. पठानकोट स्थित वायु सेना के अड्डे पर आतंकवादियों ने दो जनवरी को चार आतंकवादियों ने हमला कर दिया था, जिसमें सात जवान शहीद हो गए थे.