view all

रेस्टोरेंट बिजनेस में भी उतरा बाबा रामदेव का पतंजलि, जानिए क्या है फूड मेन्यू में

इस रेस्टोरेंट को पौस्टिक रेस्टोरेंट नाम से होटल इंडियानो में खोला गया है.

FP Staff

अभी तक दवाइयों व अन्य रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाले प्रोडक्ट्स बना रही पतंजलि ने अब पतंजलि रेस्टोरेंट भी शुरु कर दिया है. योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि की शुरुआत 2006 में की थी और आज पतंजलि बड़ी-बड़ी कंपनियों को टक्कर दे रही है.


पतंजलि की रेस्टोरेंट बिजनेस में एंट्री से बहुत से बड़े रेस्टोरेंट्स के मालिकों की टेंशन बढ़ना लाजमी है. इंडियन एक्सप्रेस पर छपी खबर के मुताबिक, पतंजलि आयुर्वेद लिमटेड ने अपना पहला पतंजलि पौस्टिक रेस्टोरेंट चंडीगण में खोला है.

इस रेस्टोरेंट को पौस्टिक रेस्टोरेंट नाम से होटल इंडियानो में खोला गया है. वहीं रेस्टोरेंट की दीवारों पर बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद लिमटेड के को-फाउंडर आचार्य बालकृष्ण की तस्वीरें लगाई गई हैं. साथ ही फूड मेन्यू में हेल्थ टिप्स भी दिए गए हैं.