view all

यूपी: जब जननायक एक्सप्रेस की बोगी बनी मैटरनिटी वार्ड

सुमन देवी बच्चे को जन्म देने के लिए अपने पति के साथ जननायक एक्सप्रेस से गोरखपुर जा रही थीं

FP Staff

जीआरपीएफ (रेलवे पुलिस) के अधिकारियों के तत्परता और सूझबूझ से प्रसव पीड़ा से गुजर रही एक महिला के प्रसव के लिए जननायक एक्सप्रेस की पूरी बोगी को एक मैटरनिटी वार्ड में तब्दील कर दिया गया. सीतापुर कैंट स्टेशन पर जैसे ही जननायक एक्सप्रेस पहुंची वैसे ही 30 वर्षीय सुमन देवी नामक एक महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी.

सुमन देवी बच्चे को जन्म देने के लिए अपने पति के साथ जननायक एक्सप्रेस से गोरखपुर जा रही थीं. जैसे ही ट्रेन सीतापुर पहुंची महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी और उसकी हालत काफी खराब हो गई. इसके बाद महिला के पति हरिओम ने इसकी सूचना जीआरपी के एसओ सुरेश यादव को इसकी सूचना दी. सुरेश यादव इसके बाद एक महिला कांस्टेबल और डॉक्टर के साथ वहां पहुंचे. यादव ने बिना किसी देरी के बोगी के भीतर ही डिलवरी का इंतजाम करने लगे. इसके लिए उन्होंने महिला यात्रियों की भी मदद ली. सुमन ने लड़के को जन्म दिया इस बीच सीतापुर जिला अस्पताल तक ले जाने के लिए एक एंबुलेंस का भी इंतजाम किया गया. इस घटना की वजह से ट्रेन में 1 घंटे की देरी भी हुई. यादव ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.


(पीटीआई से इनपुट्स के साथ)