view all

कश्मीर में आंशिक रूप से मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल

शांतिपूर्ण स्थिति बनी रहने के बाद बेहतर स्थिति को देखते हुए सेवाएं बहाल कर दी गई

Bhasha

कश्मीर घाटी में आज शांतिपूर्ण तरीके से दिन बीतने के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा को आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर के क्षेत्रों को छोड़कर घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है.

उन्होंने बताया कि दिन भर शांतिपूर्ण स्थिति बनी रहने के बाद बेहतर स्थिति को देखते हुए सेवाएं बहाल कर दी गई. अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर के क्षेत्रों में हालांकि एहतियाती कदम के तौर पर मोबाइल इंटरनेट निलंबित रहेगी.


दुजाना को मार गिराने के बाद बंद की गई थी इंटरनेट सेवा

गौरतलब है कि दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अबु दुजाना समेत दो आतंकवादियों के मारे जाने के बाद हुए विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई थी.

बता दें 1 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने लश्कर कमांडर अबु दुजाना को मार गिराया था. दुजाना आतंकी कासिम की मौत के बाद वहां लश्कर का काम देख रहा था. इसके अलावा वह लश्कर का नया पोस्टर ब्वॉय भी था और युवाओं में काफी मशहूर हो रहा था. पुलिस के अनुसार दुजाना किसी के भी घर में घुस जाता था और अय्याशी करता था.