view all

केदारनाथ मंदिर समिति ने लगाई पीएम मोदी के ऐड वाले लेजर शो पर रोक

समिति के अध्यक्ष ने कहा कि यह केदार का दरबार है, इसमें चाहे कोई प्रधानमंत्री हो या राष्ट्रपति किसी को भी अपने विज्ञापन दिखाने का अधिकार नहीं है

FP Staff

उत्तराखंड में केदारनाथ धाम की यात्रा में इस बार लेजर शो का आयोजन किया जाना था. यह शो 22 मिनट का है और इसे धाम की दीवारों पर दिखाया जाता. इसमें भगवान शिव से जुड़ी पौराणिक कहानियां आदि मौजूद हैं.

लेकिन केदारनाथ धाम में दिखाए जा रहे 22 मिनट के लेजर शो में से 5 मिनट के एक हिस्से पर रोक लगा दी गई है. इस हिस्से में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केदारनाथ को फिर से बनाने के कामों को दिखाया गया था.


बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने शो के इस हिस्से पर आपत्ति जताते हुए कहा कि चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस मंदिर को हम राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने देंगे. उन्होंने लेजर शो दिखाने वाली कंपनी को इस हिस्से को हटाने के लिए कहा और कहा कि जबतक इस हिस्से को हटाया नहीं जाएगा तबतक वे इस लेजर शो को दिखाने की अनुमति नहीं देंगे.

समिति के अध्यक्ष ने कहा कि यह केदार का दरबार है, इसमें चाहे कोई प्रधानमंत्री हो या राष्ट्रपति किसी को भी अपने विज्ञापन दिखाने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मंदिर से करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. हमने आस्था के प्रतीक बाबा केदारनाथ में इस लेजर शो को दिखाने वाली गुजरात की कंपनी को कहा कि मंदिर की दीवारों पर भगवान शिव से जुड़ी कोई भी कहानी को दिखाया जा सकता है लेकिन अगर इसे पार्टी के विज्ञापन के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा तो इस पर रोक लगाई जाएगी.