view all

एनडीए की सरकार में 42% बढ़े किसानों की आत्महत्या के मामले: दिग्विजय सिंह

किसानों की हालत और असम की बाढ़ पर विपक्ष के घेरे में सरकार.

Bhasha

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को आरोप लगाया कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में किसानों की आत्महत्या के मामलों में 42 फीसदी की वृद्धि हुई है.

शून्यकाल में ये मुद्दा उठाते हुए सिंह ने कहा कि सरकार बनने से पहले बीजेपी ने किसानों को सपने दिखाते हुए बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन उनमें से एक भी वादा आज तक पूरा नहीं किया. किसानों की हालत दिन पर दिन खराब हो रही है.


उन्होंने दालों, आलू और प्याज की कीमत में गिरावट का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य तक नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने किसानों के मुद्दे पर व्यापक चर्चा की मांग भी की.

असम की बाढ़ भी रहा मुद्दा

कांग्रेस के ही संजय सिंह ने असम में आई बाढ़ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार को युद्धस्तर पर राहत कार्य शुरू करना चाहिए और नुकसान का आकलन करने के बाद विशेष पैकेज का एलान करना चाहिए.

उनके पार्टी सहयोगी रिपुन बोरा ने राज्य की बीजेपी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि असम सरकार ने बाढ़ से निपटने के लिए कोई तैयारी नहीं की थी.

कांग्रेस नेता विप्लव ठाकुर ने महिलाओं का मुद्दा उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में लिंग अनुपात का यह हाल है कि विवाह के लिए दूसरे राज्यों में लड़कियां तलाशनी पड़ रही हैं.

विप्लव ने सरकार से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की. उप सभापति पीजे कुरियन ने संसदीय मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से इस पर ध्यान देने को कहा .