view all

मोबाइल में 'पैनिक बटन' की सुविधा वाली योजना पूरे देश में हो लागू: मेनका गांधी

इस सुविधा का मकसद यह है कि मुश्किल में घिरने पर महिलाएं एक क्लिक भर से निकटतम पुलिस से संपर्क साध सकें

FP Staff

उत्तर प्रदेश के 47 जिलों में मोबाइल फोन में 'पैनिक बटन' के सफल प्रयोग होने के बाद केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को कहा है कि यह योजना पूरे देश में लागू होनी चाहिए.

मेनका गांधी ने इसी साल जनवरी में गणतंत्र दिवस के मौके पर 'पैनिक बटन' वाले मोबाइल फोन का ट्रायल किया था.


मेनका ने गुरुवार को अपने एक बयान में कहा, 'पैनिक बटन' की सुविधा का मकसद यह है कि मुश्किल में घिरने पर महिलाएं एक क्लिक भर से निकटतम पुलिस से संपर्क साध सकें. और पुलिस जल्द से जल्द उनकी मदद के लिए पहुंच सके.

अभी तक इसकी जितने भी ट्रायल हुए हैं, उनमें यह परियोजना सफल साबित हुई है. बटना दबाने के बाद कम से कम 2 मिनट से लेकर 26 मिनट तक के बीच में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जाती है. इनके पहुंचने का जो औसतन समय हमने रिकॉर्ड किया, वो 8 मिनट है.

हालांकि यह योजना साल 2016 में ही पूरे देश में लागू होने वाली थी, लेकिन ट्रायल के दौरान फर्जी कॉल के आने के कारण उसे वहीं रोकना पड़ा. अब दो साल बाद जाकर इसका सफल प्रशिक्षण हुआ है और आगे इसे पूरे देश में लागू करने की योजना बनाई जा रही है.