view all

CBI स्पेशल कोर्ट का आदेश: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश होगा राम रहीम

बुधवार को गुरमीत राम रहीम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था, जबकि अन्य सभी आरोपी प्रत्यक्ष रूप से पेश हुए थे

FP Staff

रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 11 जनवरी को पंचकुला की अदालत में पेश करने के लिए नहीं लाया जाएगा. गुरमीत राम रहीम की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कराई जाएगी. हरियाणा सरकार द्वारा लगाई गई याचिका पर पंचकुला की विशेष सीबीआई कोर्ट ने यह निर्देश दिया है.

राम रहीम साध्वी यौन शोषण मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है, जबकि पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में पंचकुला की विशेष सीबीआई अदालत में बहस पूरी हो चुकी है. बीते बुधवार को गुरमीत राम रहीम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था, जबकि अन्य सभी आरोपी प्रत्यक्ष रूप से पेश हुए थे. इस मामले में 11 जनवरी को कोर्ट फैसला सुना सकता है.


डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर किशन लाल, निर्मल और कुलदीप के साथ मिलकर साजिश रचकर सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या कराने का आरोप है. आरोप है कि बाइक पर आए कुलदीप ने गोली मारकर रामचंद्र की हत्या कर दी थी, उसके साथ निर्मल भी था. छत्रपति ने अपने सांध्य कालीन समाचार पत्र पूरा सच में इस संबंध में अनाम साध्वी का पत्र प्रकाशित किया था और पूरे मामले का खुलासा किया था.

इस मामले में 2003 में एफआईआर दर्ज हुई थी और 2006 में मामला सीबीआई को सुपुर्द किया गया था. इन साध्वियों से दुष्कर्म के मामले में ही गुरमीत राम रहीम सुनारिया जेल में 20 वर्ष कैद की सजा भुगत रहा है.