view all

पाकिस्तानी जासूस हाजी खान जैसलमेर से गिरफ्तार

आईएसआई को देता था सूचनाएं

Bhasha

राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा ने 12 फरवरी को जैसलमेर से पकड़े गए संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस हाजी खान को अपने कब्जे में ले लिया है.

उपमहानिरीक्षक पुलिस सी.आई.डी. (सुरक्षा) राघवेन्द्र सुहास ने गुरुवार को बताया कि राज्य विशेष शाखा को सूचना मिली कि हाजी खान सामरिक महत्व की सूचनाओं का संकलन कर पाक स्थित गुप्तचर एजेन्सियों को सूचना उपलब्ध करा रहा था.


उन्होंने बताया कि इस सूचना का सत्यापन करवाया गया तो पाया गया कि हाजी खान अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए बार-बार पाकिस्तान जाता था.

सुहास ने बताया कि वह भारतीय सेनाओं से संबंधित राजस्थान लगती हुई सीमावर्ती क्षेत्र की सूचनाएं पाकिस्तान स्थित गुप्तचर एजेन्सियों को उपलब्ध करा रहा था.

इन सूचनाओं के बदले में पाकिस्तान में अपनी पत्नी के जरिए उसे पैसे मिल रहे थे.

एक सूत्र ने बताया कि खान की पत्नी पाकिस्तान के राहिमयार खान में रहती है. सामरिक जानकारी आईएसआई को देने की एवज में इस दौरान उसकी पत्नी के खाते में 15 लाख रूपये आए.

अन्य खुफिया सूत्रों के मुताबिक, खान इन तीन सालों में थार एक्सप्रेस से पांच बार पाकिस्तान की यात्रा करके आया है.

उसे सेना, खुफिया और सीआईडी के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया था.