view all

पाकिस्तान ने 100 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया

पाकिस्तान मेरीटाइम सेक्योरिटी एजेंसी ने अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास से भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया

Bhasha


पाकिस्तान ने 100 से अधिक भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया है. पाकिस्तानी पुलिस ने पकड़े गए मछुआरों की 18 बोट भी जब्त कर लीं. मछुआरा एसोसिएशन ने रविवार को अधिकारियों को इसकी जानकारी दी.

नेशनल फिशवर्कर्स फोरम (एनएफएफ) के सचिव मनीष लोधारी ने कहा, ‘हमें सूचना मिली है कि गुजरात के कच्छ जिले के जाखू तटवर्ती क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास से पाकिस्तान मेरीटाइम सेक्योरिटी एजेंसी (पीएमएसए) ने 18 बोट पर सवार 100 से ज्यादा मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया है.’

उन्होंने कहा, ‘वहां से सुरक्षित निकल भागने में कामयाब रहे मछुआरों ने हमें इसकी सूचना दी है. एनएफएफ पाकिस्तानी एजेंसियों के साथ संपर्क स्थापित करने का प्रयास कर रही है जिससे पता चल सके पीएमएसए ने कितने मछुआरों को गिरफ्तार किया है.'

पीएमएसए ने इस महीने के शुरुआत में भी 115 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर उनकी 19 बोट जब्त कर ली थीं. पीएमएसए ने अब तक मार्च में अलग-अलग घटनाओं में 225 से ज्यादा मछुआरों को गिरफ्तार किया है और करीब तीन दर्जन बोट जब्त की है.