view all

अब भारत भी भेजेगा पाकिस्तानी नागरिक इमरान कुरैशी को वापस उसके देश

सजा पूरी होने के बाद 26 दिसंबर को कुरैशी अटारी-वाघा बॉर्डर से वापस अपने देश पाकिस्तान लौट जाएगा

FP Staff

पिछले 10 वर्षों से भोपाल की जेल में कैद पाकिस्तानी नागिरक इमरान कुरैशी वारसी जल्द ही जेल से रिहा कर दिया जाएगा. कुरैशी पर फर्जी दस्तावेज बनाने और जासूसी करने के आरोप थे. सजा पूरी होने के बाद 26 दिसंबर को कुरैशी  अटारी-वाघा बॉर्डर से वापस अपने देश पाकिस्तान लौट जाएगा.

इमरान वारसी ने रिहा होने की खबर मिलने के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि पुलिस ने उसके साथ अच्छा व्यवहार किया, वह उसके साथ परिवार जैसा व्यवहार करते थे. वारसी ने कहा, 'मुझे यहां बहुत प्यारे लोग मिले बिलकुल वैसे जैसे पाकिस्तान में होते हैं. मुझे भरोसा है कि अच्छे लोग हर जगह होते हैं.'

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने हाल ही में भारतीय नागरिक हामिद अंसारी को रिहा किया है. हामिद फेसबुक पर बनी अपनी दोस्त की तलाश में अफगानिस्तान से होता हुआ पाकिस्तान चला गया था. जहां उसे पाकिस्तान की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पिछले दिनों हामिद की वापसी के बाद भारत ने भी सजा पूरी होने पर इमरान कुरैशी को वापस पाकिस्तान को सौंपने का फैसला किया है.