view all

पाकिस्तानी पत्रकारों ने किया जाधव की मां और पत्नी को प्रताड़ित

जाधव से मिलने गईं उनकी मां और पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया गया. साथ ही पाकिस्तानी मीडिया ने भी दोनों को प्रताड़ित किया

FP Staff

पाकिस्तान की जेल में कथित रूप से जासूसी के मामले में बंद भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव ने पाक के विदेश मंत्रालय में अपनी पत्नी और मां से मुलाकात की. लेकिन इस दौरान जाधव से मिलने गईं उनकी मां और पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया गया. साथ ही पाकिस्तानी मीडिया ने भी दोनों को प्रताड़ित किया.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के बाहर का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें जाधव की मां, उनकी पत्नी और पाकिस्तान में भारत के डिप्टी हाई कमिश्नर जेपी सिंह नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में पाकिस्तानी पत्रकारों जाधव की मां और पत्नी से आपत्तिजनक तरीके से सवाल पूछ रहे हैं. एक पत्रकार चिल्ला रहा है, "आपके पतिदेव ने हजारों बेगुनाह पाकिस्तानियों के खून से होली खेली है इस पर क्या कहेंगी आप?" वहीं एक महिला पत्रकार जाधव की मां से पूछ रही है, "आपके क्या जज्बात हैं अपने कातिल बेटे से मिलने के बाद?"


बता दें कि जाधव से मिलने गई उनकी मां और पत्नी की मुलाकात पाकिस्तान ने कांच की दिवार के बीच करवाई थी. साथ ही जाधव की मां और पत्नी के कपड़े भी बदलवाए थे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि पाकिस्तान ने जाधव की पत्नी के जूते भी जबरदस्ती अपने पास रख लिए हैं और इनसे मंगलसूत्र और बिंदी भी हटाने को कहा गया.