view all

पाकिस्तान के हैकर्स ने डीयू, आईआईटी दिल्ली और एएमयू की साइट हैक किया

हैकर्स खुद तो पीएचसी ग्रुप का बता रहे हैं, जिसने पिछले साल 7100 वेबसाइट हैक कर ली थी

FP Staff

पाकिस्तानी हैकर्स ने मंगलवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी, आईआईटी दिल्ली और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट हैक कर ली.

हैकर्स खुद तो पीएचसी ग्रुप का बता रहे हैं. इसी ग्रुप के सदस्यों ने पिछले साल देश की कुल 7100 वेबसाइट्स को हैक करने का दावा किया था.


कितनी देर रही साइट? 

तीनों वेबसाइट कुछ देर के लिए ही हैक रही. अभी ये ठीक से काम कर रही है. पिछली बार जब इस ग्रुप ने हैक करने का दावा किया था, तो घंटे भर के भीतर सभी वेबसाइट्स को रिस्टोर कर लिया गया था.

क्यों होती है बार-बार हैकिंग?

डीयू की वेबसाइट कमजोर है. इसके यूआरएल के आगे एचटीटीपी भी नहीं लगा है. बगैर एचटीटीपी वाली वेबसाइट सुरक्षित नहीं होती है.

मई 2012 में भी पाकिस्तानी हैकिंग ग्रुप ने अंग्रेजी विभाग की साइट हैक कर ली गई थी. उस समय दिल्ली विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विभाग ने इसे समय रहते ठीक कर लिया था.

हैकिंग की शिकायत आज दोपहर बाद उस वक्त सामने आया जब कुछ लोगों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के मोबाइल वर्जन को क्लिक किया.

इसके बाद वेबपेज पर कश्मीर में सेना द्वारा किस तरीके से कश्मीरियों को प्रताड़ित किया जा रहा है इस तरह के गुमराह करने वाले तथ्य पोस्ट किए हुए मिले.

यह साइट हैक करने वाले शख्स ने पेज के अंत में यह भी लिखा है कि वेबसाइट के किसी भी कंटेंट को डिलीट नहीं किया गया है ना ही बढ़ाया गया है.

बस वह अपनी बात जनता के सामने रखना चाहता था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.