view all

पाकिस्तान करेगा भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर को रिहा, इमरान खान ने किया ऐलान

इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान रिहा करेगा.

FP Staff

इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान रिहा करेगा. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने देश की संसद में इस बात की जानकारी दी है.

पुलवामा हमले के बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने आतंकी कैंपों पर हमला किया. जिसके बाद अगले ही दिन पाकिस्तान के दो जेट भारतीय वायुसीमा में घुसे थे. कश्मीर के राजौरी सेक्टर के नौशेरा इलाके में पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया. इसी दौरान भारतीय एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन लापता हो गए थे.


पाकिस्तान ने ये दावा किया कि अभिनंदन उनकी हिरासत में हैं. वहीं पूरा देश उनकी सकुशल वापसी के लिए कामना कर रहा था. ऐसे में पाकिस्तान ने अभिनंदन को वापस लौटाने की बात कही है. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने संसद को यह जानकारी दी कि वह भारतीय एयरफोर्स के विंग कमांडर को 1 मार्च शुक्रवार को लौटा सकते हैं. इमरान खान ने कहा, 'दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने के लिए बातचीत की पहल के तौर पर मैंने अभिनंदन को रिहा करने का ऐलान किया है.'