view all

कश्मीर: नहीं मान रहा पाक, फिर तोड़ा सीजफायर

मंगलवार देर शाम जम्मू-कश्मीर के बारामूला के उरी सेक्टर और पुंछ के मेंढर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हुई.

FP Staff

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. उसने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. मंगलवार देर शाम जम्मू-कश्मीर के बारामूला के उरी सेक्टर और पुंछ के मेंढर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हुई. जिससे बारामूला में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

पाकिस्तानी सेना ने मेंधार सेक्टर के मनकोटे में नियंत्रण रेखा पर बुधवार सुबह करीब 6 बजे हमारे 4 ठिकानों पर फायरिंग की और मोर्टार दागे. दोनों ओर से गोलीबारी जारी है.

पाकिस्तान की गोलीबारी का भारतीय सुरक्षाबल भी मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सेना के प्रवक्ता ने यहां कहा, 'पाकिस्तान की सेना ने उरी के नांबला और बाज इलाके में नियंत्रण रेखा पर सीजफायर के उल्लंघन में अकारण गोलीबारी की.

खबर आ रही है कि पाकिस्तान ने पुंछ के बालाकोट सेक्टर में भी सीजफायर का उल्लंघन किया है. यहां दोनों देशों की सेनाओं के बीच गोलीबारी जारी है. इसके अलावा पाकिस्तानी सेना पुंछ के मेंढर सेक्टर में बलनोई, मनकोट इलाकों में भारतीय सेना के चार लोकेशन को टारगेट कर फायरिंग कर रही है.

(साभार न्यूज 18)