view all

विदेश मंत्रियों की वार्ता रद्द होने से बौखलाए इमरान ने PM मोदी को कहे अपशब्द

पाकिस्तानी पीएम ने ट्वीट कर कहा, 'शांति वार्ता के लिए मेरी पेशकश पर भारत की नकारात्मक प्रतिक्रिया से निराश हूं. हालांकि, मैंने अपनी पूरी जिंदगी बड़े दफ्तर में विराजमान ऐसे छोटे लोगों को देखता आया हूं जिनके पास दूरदर्शिता नहीं है और बड़ी तस्वीर देखने की काबिलियत नहीं है'

FP Staff

नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक भारतीय जवान की बर्बर हत्या के बाद भारत के बातचीत रद्द करने के फैसले से पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस पर अपना आपा खोते हुए इशारों-इशारों में पीएम मोदी के लिए बेहद आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है.

इमरान खान ने ट्वीट कर कहा, 'शांति वार्ता के लिए मेरी पेशकश पर भारत की नकारात्मक प्रतिक्रिया से निराश हूं. हालांकि, मैंने अपनी पूरी जिंदगी बड़े दफ्तर में विराजमान ऐसे छोटे लोगों को देखता आया हूं जिनके पास दूरदर्शिता नहीं है और बड़ी तस्वीर देखने की काबिलियत नहीं है.'


इसी महीने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएन महासभा) दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत होनी तय थी. मगर सीमा पर पाकिस्तान के बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) के भारतीय जवान की हत्या और उसके शव को क्षत-विक्षत करने के बाद देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ भड़के गुस्से और नाराजगी को देखते हुए सरकार ने शुक्रवार को वार्ता रद्द करने की घोषणा की.

पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने भारत सरकार के इसी फैसले के बाद बौखलाहट में यह अमर्यादित बयान दिया है.

इससे पहले, शुक्रवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने विदेश मंत्री स्तर की बातचीत रद्द होने पर निराशा जताई थी. उन्होंने कहा था कि ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत ने सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी. भारतीयों ने एक बार फिर शांति का एक अवसर बेकार कर दिया. क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए बैठकर बात करना महत्वपूर्ण होता है.’