view all

आईसीजे ने दिया भारत के पक्ष में फैसला, पाकिस्तान के मानने पर शक

आईसीजे में आए फैसले के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट साफ दिखने लगी है

FP Staff

आईसीजे में आए फैसले के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट साफ दिखने लगी है. तीन दिन पहले भी डॉन में छपी खबर के अनुसार पाकिस्तान ने कहा था कि आईसीजे को जाधव मामले की सुनवाई का कोई हक नहीं है. इस वजह से यह कयास लगाया जा रहा है पाकिस्तान कुलभूषण जाधव मामले में आईसीजे के फैसले को मानने से इनकार कर सकता है.

हालांकि आईसीजे में पाकिस्तान को इस पर भी झटका लगा है और आईसीजे ने कहा है कि उसे इस मामले की सुनवाई का पूरा हक है.


पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार पाकिस्तान के भीतर कई लोग यह भी कह रहे हैं कि पाकिस्तान को आईसीजे की सुनवाई में जाना ही चाहिए था और आईसीजे की सुनवाई में पाकिस्तान का उपस्थित होना भारी भूल थी.

आईसीजे में लगे झटके के बाद पाकिस्तान ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि कहा है कि भारत जबरन कुलभूषण मामले को दुनिया के सामने मानवता के सवाल के रूप में पेश कर रहा है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत एक ऐसे व्यक्ति को बचाने की कोशिश कर रहा है जिसका कई बेगुनाह पाकिस्तानियों की हत्या में हाथ है.