view all

कुलभूषण जाधव आतंकी, किए की सजा मिलनी चाहिए: अब्दुल बासित

पाकिस्तान के चैनल समा टीवी से बातचीत में बासित ने कहा कि- जाधव एक आतंकी है, उसे उसकी किए की सजा मिलनी चाहिए

FP Staff

पाकिस्तान के हाई कमिश्नर अब्दुल बासित ने अपने बयान से देशवासियों का गुस्सा भड़काने का काम किया है. बासित ने कुलभूषण जाधव को आतंकवादी बताया है. मंगलवार को पाकिस्तान के चैनल समा टीवी से बात करते हुए बासित ने कहा कि, जाधव एक आतंकी है और एक आतंकी को उसके किए की सजा मिलनी चाहिए.

बासित ने कहा, 'हम अपने देश में पकड़े गए आतंकी को सजा देना चाहते हैं तो इसके खिलाफ प्रदर्शन की कोई वजह नहीं होनी चाहिए.' रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने जाधव को सजा देकर कुछ भी गलत नहीं किया है.

कुलभूषण जाधव को सजा सुनाए जाने का पूरे भारत में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है (फोटो: पीटीआई)

समा टीवी की दिखाई एक रिपोर्ट में जाधव को भारत की खुफिया एजेंसी रॉ का सदस्य बताया गया.

इसे भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव को सजा: हमने तो कसाब से भी ऐसा व्यवहार नहीं किया था

इससे पहले, मंगलवार को ही नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता मुस्तफा कमाल ने कुलभूषण जाधव के मामले पर पाकिस्तान का समर्थन किया. मुस्तफा कमाल ने कहा, ‘पाकिस्तान ने तो कानून का पालन किया है, सबसे बड़ा लोकतंत्र होने के नाते भारत द्वारा उसपर उंगली उठाना ठीक नहीं है.’

सोमवार को पाकिस्तान की एक आर्मी कोर्ट ने इंडियन नेवी के पूर्व अफसर कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी. पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव पर पाकिस्तान में जासूसी करने का आरोप लगाकर उसे यह सजा सुनाई.