view all

भारतीय वायुसेना ने सियाचिन में पाकिस्तानी विमानों के उड़ान भरने के दावे को किया खारिज

पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया था कि सियाचीन में पाकिस्तानी विमानों ने उड़ान भरी थी

Bhasha

भारतीय वायु सेना ने सियाचिन ग्लेशियर के नजदीक स्कर्दू में पाकिस्तानी विमानों के उड़ान भरने के दावे को खारिज किया है.

दरअसल,पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया था कि सियाचिन ग्लेशियर के नजदीक स्कर्दू में पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय सीमा के अंदर उड़ान भरी है.

बताया जा रहा है कि पाक वायुसेना अध्यक्ष ने खुद विमान उड़ाया है. हालांकि इंडियन एयर फोर्स ने पाक मीडिया के दावे को पूरी तरह से खारिज किया है.

बुधवार को पाकिस्तान के वायु सेना अध्यक्ष सोहेल अमान ने स्कर्दू में कादरी एयरबेस का दौरा किया था. जहां फाइटर जेट स्क्वार्डन युद्ध अभ्यास कर रहे थे. यहां सोहेल अमान ने कहा कि भारत की किसी भी कार्रवाई पर हमारा जवाब भारत की आने वाली पीढ़ियों को याद रहेगा.

वायुसेना अध्यक्ष ने खुद अभ्यास में हिस्सा लिया और मिराज जेट उड़ाया. उन्होंने मीडिया से कहा कि पाकिस्तानी वायु सेना के लिए कोई स्थिति मुश्किल नहीं है. देश दुश्मन की बातों पर गौर नहीं करता.

उन्होंने कहा कि हम शांति चाहने वाले लोग हैं लेकिन हर तरह की चुनौतियों के लिए तैयार रहते हैं.