view all

लंबे विवाद के बाद गुरुवार को भारत आ सकते हैं पाक उच्चायुक्त

पिछले हफ्ते भारत ने पाकिस्तान द्वारा अपने उच्चायुक्त को मशविरे के लिए स्वदेश बुलाए जाने को नियमित कार्य और सामान्य घटना बताया था

FP Staff

पाक उच्चायुक्त सोहेल महमूद गुरुवार को भारत वापस लौट सकते हैं. सोहेल को पाकिस्तान ने उच्चायुक्त को राजनयिक तनाव पर मीटिंग के लिए वापस बुला लिया था.

उम्मीद है महमूद शुक्रवार को होने वाले 'पाकिस्तान नेशनल डे' इवेंट पर पाक हाई कमिशन में मौजूद होंगे.


पिछले हफ्ते भारत ने पाकिस्तान द्वारा अपने उच्चायुक्त को मशविरे के लिए स्वदेश बुलाए जाने को नियमित कार्य और सामान्य घटना बताया था. दरअसल, पाकिस्तान ने यह आरोप लगाते हुए अपने दूत को स्वदेश बुलाया था कि उसके राजनयिकों और उनके परिवारों को ‘परेशान किया जा रहा और धमकाया जा रहा है.’

पाकिस्तान ने कहा था कि उसने नई दिल्ली में अपने उच्चायोग के कर्मचारियों को ‘परेशान किए जाने’ की बार-बार की घटनाओं के चलते भारत में नियुक्त अपने उच्चायुक्त सोहेल महमूद को विचार विमर्श के लिए वापस पाकिस्तान बुलाने का निर्णय किया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था कि इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग भी ‘लगातार कई तरह के मुद्दों’ का सामना कर रहा है, जिनका समाधान उस देश द्वारा कई महीनों से नहीं किया गया है.

उधर, इस्लामाबाद में पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने दावा किया था कि हाल के हफ्तों में कर्मचारी और उनके परिवारों को भारतीय एजेंसियों द्वारा ‘परेशान किया जा रहा है और धमकाया जा रहा है.’