view all

नेपाल के रास्ते गैर-कानूनी रूप से भारत आने वाला पाक नागरिक गिरफ्तार

पुलिस ने शनिवार को बताया कि हिस्ट्रीशीटर की पहचान मोहम्मद खालिद के रूप में हुई है

Bhasha

नेपाल के रास्ते कथित तौर पर अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के मामले में 50 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक और राजस्थान के कोटा जिले के सुल्तानपुर में उसके साथ रहने वाले एक हिस्ट्रीशीटर को हिरासत में लिया गया है.

पुलिस ने शनिवार को बताया कि हिस्ट्रीशीटर की पहचान मोहम्मद खालिद के रूप में हुई है. उसे भी हिरासत में लिया गया है.


बिना वीजा और पासपोर्ट के रह रहा था

सुल्तानपुर थाने के प्रभारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि पाकिस्तान के कराची के रहने वाले मोहम्मद हनीफ को शुक्रवार रात खालिद के घर से हिरासत में लिया गया. वह 6 नवंबर से वहां बिना वीजा और पासपोर्ट के रह रहा था.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान हनीफ ने बताया कि उसने पिछले महीने काठमांडू के रास्ते गैर-कानूनी रूप से भारत में प्रवेश किया. दिल्ली पहुंचने के बाद वह अजमेर गया और एक होटल में रूका. वह 6 नवंबर को सुल्तानपुर पहुंचा.

उन्होंने बताया कि उसके गैर-कानूनी रूप से भारत आने की वजह का पता लगाया जा रहा है. हनीफ के बयानों का सत्यापन किया जा रहा है. अधिकारी ने साथ ही बताया कि खालिद की एक रिश्तेदार की शादी पाकिस्तान में हुई है.

भारद्वाज ने बताया कि हनीफ और खालिद के खिलाफ संबंधित कानूनों के तहत मामला दर्ज किया गया है.