view all

पैसाबाजार डॉटकॉम पर मिलेंगे आईडीएफसी बैंक के प्रॉडक्ट्स

2016 में पैसाबाजार डॉटकॉम ने आॅटो लोन, सेविंग्स एकाउंट्स और एफडी को अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ा है.

FP Staff

कस्टमर्स को अब पैसाबाजार डॉटकॉम के जरिए बैंकिंग सुविधाएं भी मिल सकेंगी.आॅनलाइन फाइनेंशियल मार्केटप्लेस 'पैसाबाजार डॉटकॉम' ने आईडीएफसी के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत आॅनलाइन मार्केटप्लेस बैंक के प्रॉडक्ट्स बेचेगी.

Paisabazaar.com प्लेटफॉर्म के जरिए कस्टमर्स आईडीएफसी के सेविंग प्रॉडक्ट्स, एफडी, पर्सनल और होम लोन ले सकते हैं. इस साइट से कस्टमर्स आईडीएफसी में एफडी एकाउंट भी खुलवा सकते हैं. हालांकि, इसमें केवाईसी प्रोसेस के लिए आधार की जरूरत होगी.


पैसाबाजार डॉटकॉम के को-फाउंडर और सीईओ नवीन कुकरेजा ने कहा, 'इंडिया के बड़े बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के साथ साझेदारी को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं.' 2016 में पैसाबाजार डॉटकॉम ने आॅटो लोन, सेविंग्स एकाउंट्स, म्यूचुअल फंड्स और एफडी को अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ा है.