view all

पद्मावती विवाद: कमल हासन बोले, कलाकार की आजादी न छीनें

राजनीति में आने के लिए कमर कस चुके फिल्म अभिनेता कमल हासन भी फिल्म पद्मावती पर चल रहे विवाद में कूद पड़े हैं

FP Staff

राजनीति में आने के लिए कमर कस चुके फिल्म अभिनेता कमल हासन भी फिल्म पद्मावती पर चल रहे विवाद में कूद पड़े हैं. हालांकि उन्होंने फिल्म में लीड रोल निभा रही दीपिका पादुकोण के समर्थन में बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वह चाहते हैं कि दीपिका का सर बचा रहे.

बीजेपी की हरियाणा इकाई के प्रमुख मीडिया को-ऑर्डिनेटर सूरतपाल अमू द्वारा दी गई धमकी के जवाब में कमल हासन ने ट्वीट किया है. अमू ने ऐलान किया था कि फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पदुकोण और निर्देशक संजय लीला भंसाली के सिर कलम करने वाले को 10 करोड़ रुपए ईनाम दिया जाएगा.


अपने ट्वीट में कमल हासन ने लिखा कि मैं चाहता हूं कि दीपिका का सिर बचा रहे. उनके शरीर से ज्यादा उसकी इज्जत करें. उससे भी ज्यादा उनकी आजादी. उन्हें इससे वंचित ना रखें. कई समुदायों ने मेरी फिल्मों का विरोध किया है. किसी भी बहस में अतिवाद खेदजनक है. जाग जाओ भारत. सोचने का वक्त है. हम बहुत कुछ बोल चुके हैं. सुनिए, भारत मां.