view all

पद्मावत LIVE: करणी सेना में किसी ने नहीं देखी फिल्म, रिलीज नहीं होने देंगे- कलवी

फिल्म का विरोध कर रहे लोगों ने अहमदाबाद के एक मॉल को निशाना बनाया और यहां तोड़फोड़ की

FP Staff
17:07 (IST)

प्रदर्शनकारी चित्तौड़गढ़ किले के पास प्रदर्शन कर रहे हैं.

16:56 (IST)

गुड़गांव में 24 जनवरी को शाम 7 बजे से अगले निर्देश तक सारे क्लब और बार बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.

16:41 (IST)

16:15 (IST)

मेरठ में पीवीएस मॉल पर हमला​

सिविल लाइन के सर्किल ऑफिसर चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि पीवीएस मॉल पर पत्थरबाजी करने अपना चेहरा ढंके 8-10 लोग आए थे. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. फिल्म की स्क्रीनिंग के वक्त मॉल की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी.

16:06 (IST)

फिल्म के विरोध में गुड़गांव के सोहना रोड पर उत्पातियों ने पत्थरबाजी की और एक बस को जला दिया.

15:18 (IST)

उत्तर प्रदेश के मेरठ में फिल्म के विरोध में पीवीएस मॉल पर उत्पातियों ने पत्थर फेंके. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.

14:50 (IST)

अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकारें, केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट मिलकर भी एक फिल्म रिलीज नहीं करवा पा रहे हैं तो फिर हम निवेश की उम्मीद कैसे कर सकते हैं. एफडीआई को तो भूल जाइए, यहां तक कि लोकल निवेशक भी निवेश करने से डरेंगे. पहले से डगमगाती अर्थव्यवस्था के लिए ये बिल्कुल अच्छा नहीं है.

14:34 (IST)

पद्मावत का रिव्यू पढ़ें: भंसाली की इस फिल्म में कहानी के अलावा सबकुछ है

14:06 (IST)

कालवी ने अहमदाबाद में हुए तोड़फोड़ के पीछे करणी सेना का हाथ होने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि ये काम वीएचपी, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच जैसे संगठन करणी सेना के नाम पर कर रहे हैं.

13:47 (IST)

गुड़गांव के एसआरएस सिनेमा की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है.

13:46 (IST)

कालवी ने अपनी बात को मजबूती देने के लिए कहा कि राजस्थान और गुजरात में फिल्म पर जनता कर्फ्यू लगा है.

13:45 (IST)

कालवी ने कहा- 'फिल्म पूरे देशभर में नहीं लगनी चाहिए. इस फिल्म पर अब जनता को कर्फ्यू लगाना चाहिए.' उन्होंने इस मामले में संजय लीला भंसाली को दोषी ठहराया है.

13:44 (IST)

राजपूत करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा- मेरी गिरफ्तारी हो सकती है.

13:43 (IST)

प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-जयपुर हाइवे ब्लॉक कर दिया है.

13:40 (IST)

उत्तर प्रदेश के मथुरा में प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. यहां लोगों ने भुतेश्वर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन भी रोक लिया.

13:36 (IST)

उत्तर प्रदेश में कई जगह फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए हैं. रिलीज से पहले लखनऊ के वेव सिनेमा के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है.

13:17 (IST)

न्यूज18 के मुताबिक, पुलिस ने चित्तौड़गढ़ की करणी सेना यूनिट के प्रमुख गोविंद सिंह खगरोट और उपाध्यक्ष कमलेंदू सिंह सोलंकी को गिरफ्तार कर दिया है. यहां के प्रवक्ता ने घोषणा की थी कि पद्मावती के विरोध में यहां 1900 महिलाएं जौहर करने को तैयार हैं.

12:15 (IST)

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में फिल्म के रिलीज से पहले हाई सिक्योरिटी की तैनाती की गई है.

11:31 (IST)

न्यूज18 के मुताबिक, जैसलमेर में पद्मावत को लेकर काफी विरोध हो रहा है. गुरुवार को बंद की घोषणा की गई है. राजपूत समाज आज खून से लिखा ज्ञापन भी राष्ट्रपति को सौंपेगा.

11:18 (IST)

सुप्रीम कोर्ट ने लॉयर मनोहर लाल शर्मा की ओर से दाखिल की याचिका पर तुरंत सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. इस याचिका में फिल्म पद्मावत से कुछ सीन काटने की अपील की गई है. इसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को होगी.

11:14 (IST)

अहमदाबाद के सीपी एके सिंह ने बताया, 'ऐसी घटनाएं 3-4 जगहों पर एक साथ हुईं. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मॉल्स में घुसने से रोक लिया. पिछली रात 48 लोगों को कई जगहों से दंगा करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. घटना के पीछे जिनका हाथ है, उनकी पहचान हो गई है. 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.'

11:10 (IST)

नीचे तस्वीर में आप अहमदाबाद के हिमालया मॉल की तस्वीर देख सकते हैं. पिछली रात यहीं कुछ अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ की और गाड़ियां जला दी थीं.

11:05 (IST)

गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने कहा है कि गुजरात में कई मल्टीप्लेक्सों ने इस फिल्म का प्रदर्शन करने से इनकार कर दिया है.

11:03 (IST)

कुछ लोगों ने अहमदाबाद के एक मॉल को निशाना बनाया और यहां तोड़फोड़ की. मॉल के आसपास के दुकानों समेत वहां खड़ी गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. सरकार ने इन पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

11:02 (IST)

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत कल रिलीज को तैयार है. लेकिन इसका विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा.

संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत कल यानी 25 जनवरी को रिलीज होने को तैयार है. महीनों चला ये विरोध अब आखिरी दौर में पहुंच गया है. लेकिन इसके साथ ही अब ये हिंसक भी हो गया है. अहमदाबाद में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं.

फिल्म का विरोध कर रहे लोगों ने अहमदाबाद के एक मॉल को निशाना बनाया और यहां तोड़फोड़ की. मॉल के आसपास के दुकानों समेत वहां खड़ी गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. इन घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी.


गुजरात के मल्टीप्लेक्सों ने पद्मावत फिल्म न दिखाने का ऐलान किया था, उसके बाद भी तोड़फोड़ की घटना हुई.

गुड़गांव में रविवार तक के लिए धारा 144 लागू

हरियाणा के गुड़गांव में रविवार तक के लिए धारा 144 लगा दी गई है. कई संगठनों ने फिल्म दिखाने वाले सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों को निशाना बनाने की धमकी दी थी उसके बाद इस कदम को उठाया गया है.

गुड़गांव के डिप्टी कमिश्नर विनय प्रताप सिंह ने बताया कि फिल्म रिलीज होने के बाद कानून व्यवस्था में कोई गड़बड़ी न हो जाए उसे ध्यान में रखकर धारा 144 लगाई गई है. यह रविवार तक जारी रहेगी.