view all

छत्तीसगढ़ः 8 महीने में 24 अरब से ज्यादा की बिकी शराब

सरकार के जवाब के अनुसार प्रदेश में राजधानी रायपुर शराब खपत के मामले में सबसे आगे है

FP Staff

छत्तीसगढ़ में शराब पीने वालों को लेकर चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. अप्रैल 2017 से नवंबर 2017 तक आठ महीने में 24 अरब 22 करोड़ 47 हजार 8 सौ 88 रुपए की शराब की बिक्री हुई है. ये आंकड़े प्रदेश के आबकारी मंत्री अमर अग्रवाल ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पेश किए.

कांग्रेस विधायक भैया राम सिन्हा के सवाल के जवाब में मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा खोली गई शराब दुकानों से महज 8 महीने में रिकॉर्डतोड़ खपत हुई है. प्रदेश में अब तक 24 अरब से ज्यादा की शराब की खपत हुई है. आबकारी मंत्री अमर अग्रवाल ने लिखित रूप में जवाब पेश किए.


राजधानी रायपुर में पी गई सबसे ज्यादा शराब

सरकार के जवाब के अनुसार प्रदेश में राजधानी रायपुर शराब खपत के मामले में सबसे आगे है. रायपुर से 3 अरब 89 करोड़ 86 लाख 49 हजार 7 सौ 91 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. दूसरे नंबर पर दुर्ग जिला रहा है यहां 2 अरब 33 करोड़ 46 लाख 68 हजार 1 सौ 84 रुपए और तीसरे नंबर पर बिलासपुर जिला रहा है. यहां 1 अरब 62 करोड़ 43 लाख 48 हजार 2 सौ 36 रुपए की शराब पिछले 8 महीने में पी गई. इसके बाद राजनंदगांव, जांजगीर-चांपा रहा है. सबसे कम शराब की खपत सुकमा जिले में रही है. यहां 4 करोड़ 1 लाख 46 हजार 7 सौ 71 रुपए की शराब पी गई है.

सरकारी शराब दुकान का विरोध और शराबबंदी की मांग को लेकर प्रदेश में लंबे समय तक आंदोलन चला. अभी भी विपक्ष प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी करने की मांग कर रहा है. ऐसे में इस तरह के आंकड़ों को लेकर लोगों में हैरानी है.

(साभारः न्यूज-18)