view all

हमारी प्राथमिकता देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है: प्रधानमंत्री मोदी

पीएम मोदी ने कहा 'हमारी प्राथमिकता देश को भ्रष्टाचार मुक्त, नागरिक केंद्रित और विकास के पथ पर ले जाना है.'

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो के बीच गहन वार्ता के बाद दोनों देशों ने आपसी रिश्तों को मजबूती देते हुए व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर सहमति जताई और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्वतंत्र नौवहन का आह्वान किया. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग समेत कुल 15 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.

इस समझौते के बाद प्रधानमंत्री भारतीय समुदाय के लोगों से मिलने भी गए. भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा 'आपने इसी तरह भारत में भी अपनी जड़ें जमाई हुई हैं. आपमें से ज्यादातर इंडोनेशियन हैं, लेकिन भारत आप लोगों के दिल में है.'


इंडोनेशिया में रह रहे भारतीयों से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा 'हम इंडोनेशियन नागरिकों के लिए 30 दिन के मुफ्त वीजा के बारे में विचार कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा 'हमारी प्राथमिकता देश को भ्रष्टाचार मुक्त, नागरिक केंद्रित और विकास के पथ पर ले जाना है.'

उन्होंने कहा 'भारत और इंडोनेशिया को अपने लोकतंत्र और उसकी विविधताओं पर गर्व है. 2014 में भारत के लोगों ने एक ऐसी सरकार को वोट दिया जिसका नेतृत्व एक गरीब व्यक्ति करता है. इसी प्रकार इंडोनेशिया के लोगों ने भी राष्ट्रपति जोको विदोदो को चुना, जिनका जीवन भी काफी कठिनाईयों में बीता.'

मोदी ने सवा सौ करोड़ भारतीयों की ओर से इंडोनेशिया के लोगों को ईद की बधाई भी दी. उन्होंने कहा, ‘सवा सौ करोड़ भारतवासियों की ओर से मैं आपकी समृद्धि, अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की कामना करता हूं.’ इंडोनेशिया दुनिया का सबसे ज्यादा मुस्लिम बहुल आबादी वाला देश है.

मोदी मंगलवार रात इंडोनेशिया की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर यहां पहुंचे. बुधवार सुबह यहां मरडेका महल में उनका भव्य स्वागत किया गया. मरडेका महल इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के निवासों में से एक है.