view all

उस्मानिया यूनिवर्सिटी के प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, यहां करें चेक

पिछले साल करीब 95.61 प्रतिशत उम्मीदवारों ने एग्जाम में सफलता हासिल की थी

FP Staff

उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट ओस्मानिया यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2018 (OUCET 2018) के रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिए हैं. एग्जाम देने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट oucet.ouadmissions.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

यह एग्जाम ऑनलाइन आयोजित कराए गए थे. परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले छात्र उस्मानिया, तेलंगाना, महात्मा गांधी और पालामुरु यूनिवर्सिटी के PG, PG डिप्लोमा और पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में दाखिला ले पाएंगे. पिछले साल करीब 95.61 प्रतिशत उम्मीदवारों ने एग्जाम में सफलता हासिल की थी.


ऐसे करें चेक अपना रिजल्ट-

1: OUCET 2018 की ऑफिशियल वेबसाइट oucet.ouadmissions.com पर जाएं.

2: वहां दिए गए लिंक 'download rank card' पर क्लिक करें.

3: अपना हॉल टिकट नंबर और जन्म तिथि आदि की जानकारी दें और 'search' पर क्लिक करें.