view all

OTET 2017: नतीजे घोषित, bseodisha.nic.in पर देखें रिजल्ट

बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (BSE) ने ओडिशा टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (OTET) 2017 के नतीजे घोषित कर दिए हैं

FP Staff

बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (BSE) ने ओडिशा टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (OTET) 2017 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार अपना रिजल्ट bseodisha.nic.in पर लॉग इन देख सकते हैं. 29 सितंबर को दो फेज में OTET 2017 कंडक्ट कराया गया था. पेपर 1 मॉर्निंग और पेपर 2 आफटरनून सेशन में कराए गए थे. दोनों पेपर 150-150 मार्क्स के थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 94000 में से सिर्फ 23000 से कुछ ज्यादा उम्मीदवारों ने OTET पास किया है. जिसका मतलब है सिर्फ 24.58 फीसदी उम्मीदवारों ने पास हुए हैं.


ऐसे देखें रिजल्ट

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bseodisha.nic.in पर लॉग इन करें.

- लेटेस्ट अपडेट के लिए लिंक पर क्लिक करें.

- OTET 2017 रिजल्ट के लिए लिंक को फॉलो करें.

- अपना OTET रोल नंबर डालें और सब्मिट करें.