view all

ओडिशा में फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर गई विधायक की सदस्यता

योगेश कुमार ने चुनाव के दौरान अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट पर दायर किए जाने वाले नामांकन पत्र में फर्जी प्रमाणपत्र जमा कराया था

FP Staff

हाई कोर्ट ने ओडिशा के सुंदरगढ़ से कांग्रेस विधायक योगेश कुमार सिंह की सदस्यता रद्द कर दी है. सुंदरगढ़ विधायक को 2014 के विधानसभा चुनाव में नामांकन के दौरान फर्जी जाति प्रमाण पत्र जमा कराने का दोषी पाया गया. जिसके बाद हाई कोर्ट ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी.

योगेश कुमार ने चुनाव के दौरान अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट पर दायर किए जाने वाले नामांकन पत्र में फर्जी प्रमाणपत्र जमा कराया था. जिसके बाद योगेश के खिलाफ सुंदरगढ़ से ही बीजेपी उम्मीदवार सहदेव शाशा ने एक मतदाता अजय पटेल के साथ शिकायत दर्ज कराई थी.


योगेश साल 2014 के चुनाव में 66,138 वोट पा कर बीजेडी उम्मीदवार कुसुम तेते से 12,584 वोटों से जीते थे. बीजेपी प्रत्याशी सहदेव 27,935 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थे.