view all

ऑपरेशन ब्लू स्टार के 40 सिख बंदियों को मिलेगा मुआवजा, 33 साल बाद आई खुशखबरी

40 सिखों को ये मुआवजा हासिल करने में तीन दशक से ज्यादा का समय लग गया.

Bhasha

ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान अवैध तरीके से हिरासत में लिए गए 40 सिखों को मिलेगा मुआवजा. इन 40 सिखों को ये मुआवजा हासिल करने में तीन दशक से ज्यादा का समय लग गया है.

इन सिखों का मुकदमा वकील भगवंत सिंह सियालका लड़ रहे थे. उन्होंने इस केस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी याचिकाकर्ताओं को छह जून 1984 को स्वर्ण मंदिर से अवैध तरीके से गिरफ्तार किया गया था.


इसके बाद सभी को अमृतसर की सेना छावनी इलाके में रखा गया था. फिर बाद में इन लोगों को राजस्थान के जोधपुर में बनाई गई अस्थायी जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. कुछ दिनों बाद जब मामले की सुनवाई हुई तो एक स्थानीय अदालत ने आरोप मुक्त करते हुए इन सभी को रिहा करने का आदेश दिया था.

वकील भगवंत ने बताया कि  इस मामले में  270 लोगों ने याचिका दायर की थी. जिनमें से कई लोग अब नहीं रहे और कई ने मुकदमा वापस ले लिया था. आखिरी लड़ाई तक सिर्फ ये  40 लोग ही बचे हुए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि याचिकाकर्ताओं नें 33 साल बाद आखिरकार मुकदमा जीत लिया.