view all

ओमान चांडी और इस पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ रेप का केस दर्ज

सरिता ने एसआईटी के सामने अपनी शिकायत रखी थी. हालांकि नॉर्थ जोन के डीजीपी राजेश दीवान की टीम ने न तो एफआईआर किया था और न ही जांच के लिए गई थी

FP Staff

क्राइम ब्रांच की एसआईटी टीम ने केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी और पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल के खिलाफ रेप चार्ज में एफआईआर दर्ज किया है. एसआईटी सोलर स्कैम की जांच कर रही है. सोलर स्कैम की मुख्य आरोपी सरिता एस नायर ने दोनों के खिलाफ रेप का आरोप लगाया था. हालांकि डीजीपी लोकनाथ बेहेरा ने न तो इससे इंकार किया है और न ही इसे सही माना है.

सरकार ने जस्टिस शिवराजन की अध्यक्षता में बने सोलर कमीशन की रिपोर्ट के जांच के लिए एसआईटी की स्थापना की थी. इसके बाद सरिता ने एसआईटी के सामने अपनी शिकायत रखी थी. हालांकि नॉर्थ जोन के डीजीपी राजेश दीवान की टीम ने न तो एफआईआर किया था और न ही जांच के लिए गई थी. दीवान के रिटायर होने के बाद उनका चार्ज साउथ जोन के एडीजीपी अनिल कांत को चार्ज मिला.


इसके बाद सरिता ने फिर दोनों नेताओं के खिलाफ व्यक्तिगत शिकायत दर्ज कराई. सरिता ने ओमान चांडी, वेणुगोपाल, ए पी अनिल कुमार और आर्यदान मुहम्मद के खिलाफ रेप का आरोप लगाया. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक उच्च पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने कानूनी सलाह मांगी. इससे उन्हें पता चला कि अगर व्यक्तिगत शिकायत दर्ज कराई जाती है तो एफआईआर दर्ज की जा सकती है. इसके बाद ही एसआईटी ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया.