view all

दिन में भी टीवी पर आते रहेंगे कॉन्डम के ऐड, जानिए क्या है वजह?

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने साफ किया है कि कॉन्डम के उन विज्ञापनों पर कोई पाबंदी नहीं है जो महिलाओं को ऑब्जेक्टीफाई नहीं करते हैं

FP Staff

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दिन में कॉन्डम के ऐड दिखाने पर बैन लगा दिया. यानी सुबह के 6 बजे से लेकर रात के 10 बजे के बीच में कॉन्डम का कोई ऐड नहीं दिखाया जाएगा. मुमकिन है यह फैसला आने के बाद भी आपने इस प्रॉडक्ट का विज्ञापन देखा होगा. क्या आप जानना चाहते हैं कि कॉन्डम के ऐड पर पाबंदी लगने के बाद भी कैसे ये विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं.

क्या है वजह?   


सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक कॉन्डम के ऐड दिखाने पर पाबंदी लगने के बाद इस पर बहस शुरू हुई. इसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक स्पष्टीकरण जारी किया  है.

मंत्रालय ने अब कहा है कि यह पाबंदी सिर्फ उन्हीं विज्ञापनों पर लगी है, जिनमें सेक्सुअल कंटेंट है. आईबी मिनिस्ट्री ने कहा है, 'जिन विज्ञापनों में महिलाओं को सेक्सुअली ऑब्जेक्टीफाई नहीं किया गया है, उन्हें किसी भी वक्त दिखाया जा सकता है.'

आईबी मिनिस्ट्री ने साफ किया है, 'यह साफ किया जा रहा है कि यह एडवाइजरी सिर्फ विशिष्ट कॉन्डम ब्रांडों के लिए है जो अपने विज्ञापनों में ऑडियंस को उत्तेजित करते हैं. कॉन्डम के जिन विज्ञापनों में महिलाओं को सेक्सुअली ऑबजेक्टीफाई नहीं किया जाता है, उन विज्ञापनों के लिए यह एडवाइजरी नहीं है.'