view all

ऑनलाइन रिटर्न फाइल: नया आईटीआर उपलब्ध, भर सकेंगे रिटर्न

आईटीआर का ई-वैलिडेशन आधार नंबर के जरिए किया जा सकता है

Bhasha

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सभी कैटेगरी में ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की सुविधा शुरू कर दी है.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि फिस्कल ईयर 2017-18 के लिए ऑनलाइन नया आईटीआर उपलब्ध है.


ऑनलाइन रिटर्न फाइल करने के लिए चाहिए

आपको ई-फाइलिंग करने के लिए पिछले साल के आईटीआर की कॉपी, बैंक स्टेटमेंट, टीडीएस और बचत प्रमाणपत्र, फॉर्म 60 सहित कुछ दूसरे दस्तावेजों की जरूरत होगी.

आईटीआर का ई-वैलिडेशन आधार नंबर के जरिए किया जा सकता है. इसमें सभी औपचारिकताएं कंप्यूटर पर क्लिक के जरिए पूरी की जा सकती हैं. अब आईटीआर रिटर्न फाइल करने के बाद कोई पेपर बेंगलुरु भेजने की जरूरत नहीं होगी.

आईटीआर भरने के लिए यहां क्लिक करें