view all

नीट एग्जाम पर केंद्र ने नहीं लिया अभी तक कोई फैसला

इंजीनियरिंग में ‘एक राष्ट्र एक परीक्षा’ जैसा कोई फैसला अभी तक केंद्र सरकार ने नहीं लिया है

FP Staff

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि नीट के लिए स्थानीय भाषा का प्रश्नपत्र अंग्रेजी भाषा के प्रश्नपत्र का केवल अनुवाद भर होगा. इसके अलावा उन्‍होंने ये भी स्‍पष्‍ट किया कि इंजीनियरिंग में ‘एक राष्ट्र एक परीक्षा’ जैसा कोई फैसला अभी तक केंद्र सरकार ने नहीं लिया है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए स्थानीय भाषा का प्रश्नपत्र केवल अंग्रेजी प्रश्नपत्र का अनुवाद मात्र होगा.’


पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ने हाल ही में शिकायत की थी कि इस साल स्थानीय भाषाओं में अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को अंग्रेजी और हिन्दी के मुकाबले कठिन प्रश्नों का सामना करना पड़ा था. जावडे़कर इस संबंध में पूछे गये एक सवाल पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.

इंजीनियरिंग में ‘एक राष्ट्र एक परीक्षा’ के बारे में उन्होंने कहा, ‘हमने अभी इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं किया है. इस पर अभी चर्चा की जा रही है.’