view all

शोपियां में पत्थरबाजीः पुलिस की फायरिंग में 1 की मौत, कई जख्मी

गनोपारा गांव में आर्मी की पेट्रोलिंग टीम पर हिंसक भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों को अपने बचाव में फायरिंग करनी पड़ी

FP Staff

दक्षिण कश्मीर के शोपियां में शनिवार को पत्थरबाजों ने पुलिस और सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया. बचाव में पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, गनोपारा गांव में आर्मी की पेट्रोलिंग टीम पर हिंसक भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों को अपने बचाव में फायरिंग करनी पड़ी. इसमें एक शख्स की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की खबर है.


पुलिस ने बताया कि हिंसा की इस घटना में आर्मी के एक अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जख्मी लोगों को पुलवामा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मेडिकल सुपरीटेंडेंट ने एक व्यक्ति के मरने की पुष्टि है.

शोपियां जिले के चायगुंड में पिछले दो दिनों से तनाव का माहौल है. अभी हाल में वहां एक स्थानीय लड़के की हत्या कर दी गई थी और चार लड़कियां घायल हो गई थीं. पिछले दो दिनों में सुरक्षा बल और स्थानीय लोगों के बीच छुटपुट कई झड़पों की खबरें हैं.