view all

दिल्ली आ रहे ट्रक से एक करोड़ की लूट, रुपए लेकर चंपत हुए लुटेरे

ट्रक चालक और वाहन में सफर कर रहे एक प्रबंधक को धमकी देने के बाद लुटेरे नकदी लेकर चंपत हो गए

Bhasha

जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को दिल्ली जा रहे एक निजी ट्रक से तीन सशस्त्र लुटेरों ने कथित तौर एक करोड़ रूपए लूट लिए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सांबा जिले के बड़ी ब्रह्मण से वाहन के दिल्ली रवाना होने के तुरंत बाद लुटेरों ने कठुआ जिले के बरवाल के निकट तड़के ट्रक को रोका.

ट्रक चालक और वाहन में सफर कर रहे एक प्रबंधक को धमकी देने के बाद लुटेरे नकदी लेकर चंपत हो गए. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना को संज्ञान में लिया और मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की.


प्रारंभिक जांच के मुताबिक, नकदी एक कंपनी की थी और दिल्ली में स्थित सहयोगी कंपनी को ट्रक से भेजी जा रही थी. इस बात का संदेह है कि किसी को इस बारे में भी जानकारी थी.

अधिकारी ने बताया, 'अब तक, विस्तृत ब्योरा नहीं मिला है और सभी संभावित तरीकों की जांच की जा रही है.'