view all

गाजीपुर: PM की रैली से ड्यूटी पूरी कर लौट रहे कॉन्स्टेबल की पत्थरबाजी में मौत

निसाद पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई पत्थरबाजी में एक पुलिसकर्मी के साथ दो स्थानीय लोगों की भी मौत हो गई है

FP Staff

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान निशाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिसमें एक पुलिस कॉन्स्टेबल और दो स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक यह पत्थरबाजी निशाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नौनेरा में अटवा मोड़ पुलिस स्टेशन के पास के इलाके में की है.

गौरतलब है कि आज यानी शनिवार को गाजीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराजा सुहेलदेव को समर्पित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए थे. यहां उन्होंने महाराजा सुहेलदेव के नाम पर एक पोस्ट स्टांप जारी कर रैली को संबोधित किया. मृतक पुलिस कॉन्स्टेबल सुरेश वत्स उसी सभा में ड्यूटी पूरी कर के वापस लौट रहे थे. तभी वह पत्थरबाजी का शिकार हो गए.


सीओ सदर महिपाल पाठक के मुताबिक सुरेश वत्स प्रधानमंत्री मोदी की रैली में अपनी ड्यूटी पूरी कर के वापस लौट रहे थे. तभी निशाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अटवा मोड़ पुलिस स्टेशन के पास पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसी पत्थरबाजी में वत्स की मौत हो गई. निशाद पार्टी के कार्यकर्ता पहले से ही अटवा मोड़ पर प्रदर्शन कर रहे थे.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. साथ ही उन्होंने मृत कॉन्स्टेबल के परिवार को 40 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है.