view all

इस बार ईद के मौके पर वाघा बॉर्डर पर नहीं हुई मिठाई की अदला-बदली

वाघा बॉर्डर पर हर साल ईद के मौके पर पाकिस्तानी सैनिकों के साथ मिठाई की अदला-बदली की रस्म निभाई जाती थी जो कि पाकिस्तान की तरफ से होने वाली लगातार फायरिंग के चलते इस बार नहीं निभाई गई

FP Staff

पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर के लगातार उल्लंघन के चलते इस बार अटारी-वाघा बॉर्डर पर ईद नहीं मनाई गई. वाघा बॉर्डर पर हर साल ईद के मौके पर पाकिस्तानी सैनिकों के साथ मिठाई की अदला-बदली की रस्म निभाई जाती थी. जो इस बार पाकिस्तान की ओर से होने वाले सीजफायर उल्लंघन के चलते नहीं निभाई गई.

भारत की तरफ से हर साल पाकिस्तान को मिठाई देकर ईद की बधाई दी जाती है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवान पाक के जवानों को मिठाई खिलाकर उनके साथ ईद की खुशिया बांटते थे लेकिन पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रहे सीजफायर उल्लंघन की वजह से इस बार मिठाई का आदान-प्रदान नहीं किया गया.


पिछले कुछ वक्त से पाकिस्तान सीमा पर लगातार गोलीबारी कर रहा है, जिसकी वजह से दोनों देशों के बीच कड़वाहट फैली है. शनिवार को ईद वाले दिन भी पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया, जिसमें बीएसएफ के 21 वर्षीय जवान विकास गुरुगंग शहीद हो गए.

इस पर भारतीय सेना के एक अधिकारी ने कहा, 'ईद के मौके पर पाकिस्तान की ओर से होने वाली गोलीबारी अनैतिक और अनप्रोफेशनल है.' अधिकारी ने आगे कहा कि पाकिस्तान की हरकत से सेना के जवानों में गुस्सा है लेकिन इसके बावजूद वे संयम का परिचय दे रहे हैं.

लगातार हो रही घटनाओं के चलते दोनों देशों के बीच है तनाव का माहौल

मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर में सीजफायर उल्लंघन के अलावा हाल ही में कई घटनाएं हुई हैं, जिसकी वजह से दोनों देशों के बीच कड़वाहट फैली है. पुलवामा में आतंकियों ने छुट्टी पर जा रहे जवान को अगवा कर उसकी हत्या कर दी, इसके साथ ही श्रीनगर में वरिष्ठ पत्रकार और 'राइजिंग कश्मीर' के संपादक शुजात बुखारी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई. दूसरी तरफ सेना के जवानों पर आए दिन हो रही पत्थरबाजी से भी दोनों देशों के बीच माहौल तनावपूर्ण है.

इससे पहले मंगलवार को पाकिस्तान की सेना द्वारा किए गए सीजफायर उल्लंघन में सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में असिस्टेंट कमाण्डेंट सहित बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए थे. मालूम हो कि ईद से पहले बीएसएफ ने 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भी अटारी-वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तानी सैनिकों को मिठाई नहीं दी थी.

युद्धविराम पर कल हो सकता है बड़ा फैसला

जम्मू-कश्मीर में सीजफायर की मियाद को बढ़ाने को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह कल यानी रविवार को कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. उन्होंने ईद के मौके पर बधाई देने के साथ ही कहा कि जम्मू-कश्मीर में हो रही हिंसा पर वो कुछ नहीं कहेंग. सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार ऐसे हालात को देखकर इस नतीजे पर पहुंची है कि युद्धविराम के फैसले को जारी रखने का फिलहाल कोई औचित्य नहीं है.

(साभार न्यूज18)