view all

उमर अब्दुल्ला का सवाल, क्या सर्जिकल स्ट्राइक से जमीनी हालत में बदलाव आया

उमर ने ट्विटर पर लिखा, हमें इस बात पर चर्चा करनी चाहिए कि क्या इन हमलों से कुछ जमीनी बदलाव हुए हैं या नहीं

Bhasha

जम्मू - कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि पीओके में आतंकवादी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक हुए या नहीं, इस पर चर्चा करने से कुछ हासिल नहीं हो सकता, बल्कि हमें इस बात पर विचार करना चाहिए कि क्या इससे जमीनी स्थिति में कोई बदलाव आया.


उमर ने ट्विटर पर लिखा, ‘यह चर्चा करने से कुछ हासिल नहीं होने वाला है कि सर्जिकल स्ट्राइक हुए या नहीं. हमें इस बात पर चर्चा करनी चाहिए कि क्या इन हमलों से कुछ जमीनी बदलाव हुए हैं.’

वह 29 सितंबर 2016 को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी शिविरों पर सेना की तरफ से किए गए सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर नए वीडियो सामने आने पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना के शिविर पर आतंकवादियों के हमले के 11 दिन बाद, 29 सितंबर 2016 को सर्जिकल स्ट्राइक हुए थे. उरी हमले में सेना के 19 जवान शहीद हुए थे और कई लोग जख्मी हो गए थे.